CBI Raids in J & K : जम्मू – काश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर CBI का छापा | सत्यपाल मलिक जी ने दि पहली प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर CBI ने raid की है. यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में किरू जलविद्युत परियोजना अनुबंध से संबंधित कथित भ्रष्टाचार की जांच के सिलसिले में की गई है। इस मामले में सत्यपाल मलिक के घर समेत 30 से ज्यादा जगहों पर raid की गई है, एएनआई ने एक्स पर CBI RAID की खबर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, किरू जलविद्युत परियोजना का ठेका देने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की टीम पूर्व राज्यपाल के आवास पर पहुंची. सत्यपाल मलिक ने ही इस घोटाले का आरोप लगाया था. इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया था.
2019 में, परियोजना के लिए एक निजी कंपनी को लगभग 2,200 करोड़ रुपये का सिविल कार्य अनुबंध दिया गया था। इस कॉन्ट्रैक्ट में धोखाधड़ी का आरोप है. इस मामले में दिसंबर में कई जगहों पर CBI ने RAID की थी. इन लोगों में कंपनी से जुड़े कंवलजीत सिंह दुग्गल और डीपी सिंह भी शामिल थे, जिन पर छापेमारी की गई.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने कार्यकाल के दौरान आरोप लगाया था कि उन्हें किश्तवाड़ में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी.
Satyapal Malik : पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सीबीआई छापे पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है.
CBI Raids in J & K : जम्मू – काश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर CBI का छापा | सत्यपाल मलिक जी ने दि पहली प्रतिक्रिया
Satyapal Malik CBI Raids: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और उनके करीबियों के ठिकाने पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार 22 फरवरी 2024 को छापा मारा. इन सबके बीच पूर्व राज्यपाल ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उनके आधिकारिक अकाउंट से उनका बयान जारी हुआ.
उनके अकाउंट से लिखा गया- पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर हस्पताल में भर्ती हूं. जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं. मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है. में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं. में किसानों के साथ हूं- सत्यपाल मलिक (पूर्व गवर्नर) #SatyapalMalik
पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर हस्पताल में भर्ती हूं। जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है।
— Satyapal Malik 🇮🇳 (@SatyapalmalikG) February 22, 2024
में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। में…
CBI Raids in J & K : जम्मू – काश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर CBI का छापा | सत्यपाल मलिक जी ने दि पहली प्रतिक्रिया
मलिक ने 2021 में लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप
सत्यपाल मलिक ने 17 अक्टूबर 2021 को राजस्थान के झुंझुनू में एक कार्यक्रम में कहा था कि उन्हें जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहते करोड़ों की रिश्वत ऑफर हुई थी। उस दौरान उनके पास दो फाइलें आई थीं। इनमें एक बड़े उद्योगपति और दूसरी महबूबा मुफ्ती और भाजपा की गठबंधन सरकार में मंत्री रहे एक व्यक्ति की थी। मलिक ने कहा था कि उनके सचिवों ने बताया कि इसमें घोटाला है, इसके बाद उन्होंने दोनों डील रद्द कर दी थीं।
मलिक ने ये भी कहा था कि उन्हें दोनों फाइलों के लिए 150-150 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया गया था। मलिक ने कहा, ‘मैंने कहा था कि मैं पांच कुर्ता-पायजामे के साथ आया हूं और सिर्फ उसी के साथ यहां से चला जाऊंगा। जब CBI पूछेगी तो मैं ऑफर देने वालों के नाम भी बता दूंगा।’
CBI ने दो अलग-अलग मामलों में दर्ज की FIR
CBI ने इस मामले में 2 FIR दर्ज की थीं। पहली FIR लगभग 60 करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट को जारी करने में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है। यह रकम 2017-18 में जम्मू-कश्मीर कर्मचारी स्वास्थ्य देखभाल बीमा योजना का ठेका देने के लिए एक इंश्योरेंस कंपनी से रिश्वत के तौर पर ली गई थी।
दूसरी FIR 2019 में एक निजी फर्म को कीरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट (एचईपी) के सिविल वर्क के लिए 2,200 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट देने में भ्रष्टाचार से जुड़ी है। CBI इन दोनों मामलों की जांच कर रही है।